अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, आगे भी जारी रहेगा अभियान

रुद्रप्रयाग 15 दिसबंर। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा।
उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सोहन सिंह सैनी ने बताया कि इससे पूर्व रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि क्षेत्रों में व्यापार सभा, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर पंचायत तथा नगर पालिका के तीनों अधिशासी अधिकारियों (ईओ) के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई थी।बैठक के उपरांत तीनों स्थानों पर नालियों, दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे यातायात व्यवस्था एवं जनसुविधाओं में सुधार हुआ है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूर्व में लाउडस्पीकर एवं एनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए भी सूचित किया गया था।उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि नगर क्षेत्रों को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।



