एसएसपी ने की धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सुरक्षा समीक्षा

अल्मोड़ा। वर्तमान परिपेक्ष के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों श्री जागेश्वर धाम व चितई की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस तैनाती, सीसीटीवी कवरेज, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा, ब्राउण्ड्री वॉल तथा अन्य सुरक्षा बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी (चितई में) व थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत को (श्री जागेश्वर धाम में) पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिये गए। एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा की अल्मोड़ा में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए पुलिस लगातार तत्परता से कार्य कर रही है।



