माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में आयोजित हुआ विशेष चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान

देहरादून, 04 अप्रैल। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में आयोजित विशेष चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान में आज नौ देवियों के प्रतीक रूप में 9 कन्याओं और सामूहिक रूप से प्रातः काल से ही मंदिर में आने वाली 108 से भी अधिक कन्याओं के पैर धोए गए उनको मंगल तिलक लगाया गया चुन्नी और पुष्प माला धारण करवाकर, हलुआ, पूरी, चने का भोग लगाकर दक्षिणा और उपहार भेंट किए गए।
मंदिर के संस्थापक आचार्य डॉक्टर बिपिन जोशी ने सभी कन्याओं से खूब मेहनत कर पढ़ाई करने और खेलने का आह्वान किया। संपूर्ण विश्व में सभी क्षेत्रों में मां भारती का मांन बढ़ाने का आह्वान करते हुए 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया। साथ ही माता-पिता से अपील की कि मात्र नवरात्री में ही नहीं साल भर मातृशक्ति का सम्मान करें। उनको पढ़ाई, खेलों सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि एक कन्या दो-दो कुलो का उद्धार करती है।
शाम को भजन कीर्तन के साथ-साथ विशेष आरती श्रृंगार हुआ और कल श्री राम जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान की पूर्णाहुति और भंडारा भी होगा। कार्यक्रम में मन्दिर के संस्थापक आचार्य डा. बिपिन जोशी, डा मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, आचार्य विकास भट्ट, सुरेंद्र सिंह कुकरेजा, सुशील पुरोहित,पंडित अरविंद बडोनी हर्षपति रयाल ऋषिपाल संतोष ढौंढियाल आदि का विशेष सहयोग रहा।