श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने की भगवान श्री बदरी विशाल लक्ष्मी नारायण से सुखद सुरक्षित यात्रा की मनौती
चमोली डिम्मर:
। श्री बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिम्मर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा 2023 की सुखद व सुरक्षित यात्रा की कामना के लिए पूजा अर्चना की गई की गई। 12 अप्रैल से दो चरणों मेंआरंभ होने वाली भगवान बद्री विशाल की तेल कलश यात्रा व 2023 के सुखद व सुरक्षित यात्राकाल के लिए भगवान श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्री बद्रीविशाल महालक्ष्मी से पंचायत के द्वारा पूजा अर्चना के साथ प्रार्थना की गई है। श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने भगवान श्री लक्ष्मी नारायण से पूरे डिमरी समुदाय की सुख समृद्धि के साथ ही विश्व के सभी सनातन धर्मावलंबियों के कल्याण की कामना भगवान श्री बद्री विशाल से की है। पंचायत के द्वारा भगवान की पूजा अर्चना में केंद्रीय पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, महासचिव भगवती प्रसाद डिमरी, कोषाध्यक्ष टीका प्रसाद डिमरी, डिम्मर उमट्टा मूल पंचायत के सरपंच आचार्य विजय राम डिमरी, केंद्र पंचायत के वरिष्ठ सदस्य हर्षवर्धन डिमरी, गोपी डिमरी, शैलेंद्र डिमरी,संजय डिमरी प्रभुकांत, प्रकाश चंद्र डिमरी , मूल पंचायत के उप सचिव हेमचंद्र डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी, प्रेम प्रकाश डिमरी, नरेश खंडूरी, जगन्नाथ डिमरी, जगदीश डिमरी, किशन डिमरी, टीटू डिमरी आदि ने भाग लिया। पूजा अर्चना श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मोहन प्रसाद डिमरी द्वारा संपन्न की गई।
केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने 12 अप्रैल से आरंभ होने वाली तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा में सभी सनातन धर्मावलंबियों से भाग लेकर भगवान श्री बद्री विशाल के कलश का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।