एक स्वर में की देश के चारों पीठों के शंकराचार्यों ने गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग।
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का उत्तर प्रदेश कुंडा में किया भक्तों ने भव्य अभिनंदन
प्रयागराज /लखनऊ। दक्षिण के श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ महाराज,शारदा द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज जी गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज जी व हिमालय में स्थित ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने एक स्वर में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग सरकार से की है। गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने को लेकर इन दोनों देश के विभिन्न स्थानों में सनातन धर्मावलंबी एक स्वर में मुखर हुए हैं। ज्योर्तिमठ की ओर से देश के चारों शंकराचार्य का उद्बोधन भी वीडियो संदेश के माध्यम से पूरे देश के सनातनियों को भेजा गया है।
दूसरी ओर माघपर्व पूर्ण होने के बाद प्रयागराज से लखनऊ आते समय ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का फाफामऊ,रायबरेली, कुंडा में भक्तों के द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। उत्तर प्रदेश के कुंडा में कुंडा चौराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रसाद तिवारी समेत भारी संख्या में भक्तों ने शंकराचार्य महाराज का भव्य अभिनंदन कर फूल मालाएं अर्पित की।