Dehradun

सचिव गैरोला ने की विकास कार्यों की समीक्षा,कहा योजनाओं का लाभ मिले पात्र को

सी एम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण।

जन आगाज डेस्क

काशीपुर/ देहरादून। सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम विभाग दीपक गैरोला ने विकास खण्ड भागार में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
सचिव गैरोला ने सीएम घोषणा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोषणा के अंतर्गत जो निर्माण कार्य चल रहा है उस कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करे तथा जो कार्य योजना शासन स्तर पर लंबित है उसकी डिटेल बनकर उपलब्ध कराए ताकि शीघ्र समाधान कराया जा सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में आती है उसे संबंधित विभाग समय से निस्तारण करना सुनिश्चि करते हुए शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता भी करे। उन्होंने कहा कि विभाग कुछ नवाचार करने का प्लान बनाकर कार्य करे जिससे कि अधिक से अधिक जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने नगर आयुक्त काशीपुर को निर्देश दिए की शहर में जलभराव की निकासी हेतु अच्छा प्लान बनाकर ड्रेनेज कार्य कराए ताकि लोगों को जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल सके।
बैठक में सचिव ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने हेतु सभी अधिकारी समन्वय बनाते हुए संजीदगी से कार्य करें। उन्होने ग्रामीण उन्मुख योजनाओ पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी प्रशासन गांव के तहत गांव में जाकर सरकार जनता के द्वार, जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर जनता से संवाद कर उनकी समस्याए सुने व समस्याओ को निस्तारित भी करें। उन्होने कहा कि सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सड़क, सामाजिक सुविधाए आदि देना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए योजनाओ का प्रचार-प्रसार करते हुए जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए उन्हे जागरूक कर लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाए उनके गांव में जाकर उपलब्ध कराने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जनता को पहुंचाया जाये तभी सरकार का मंतव्य व योजनाओ की सार्थकता होगी। उन्होने कहा कि सर्वजन हिताय को देखते हुए अधिकारी समन्वय बनाकर योजनाओ का क्रियान्वयन करें। उन्होने अधिकारियों को सरलीकरण एवं समाधान पर कार्य करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में सभी शौचालयों को जो खराब है या बंद है उनको मरम्मत करते हुए 08मार्च अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से पूर्व संचालित करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा ही सरकार द्वारा प्रकाशित मेरी योजना पुस्तक को सभी लोग अवश्य पढ़े, इस पुस्तक में सभी विभागों के योजनाओं व योजनाओं का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है, पुस्तक सरकार के सभी विभागों के वेबसाइड पर उपलब्ध है।


सचिव गैरोला ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना , मिशन,सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों, एन आर एल एम, एन यू एल एम के तहत गठित एवं कार्यशील स्वयं सहायता समूहों की अद्यतन स्थिति तथा उनकी आय में परिवर्तन, मनरेगा , सिंचाई योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों, जल जीवन मिशन तहत हर घर नल के तहत स्थापित संयोजन आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की।

बैठक में नगर आयुक्त रविन्द्र बिष्ट, तहसीलदार पंकज चंदोला, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button