चमोली जोशीमठ
जोशीमठ पहुंचे सचिव पशुपालन पुरुषोत्तम आपदा ग्रस्त ग्रामीणों के पशुधन के राहत एवं बचाव हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
डॉ बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम, सचिव- पशुपालन विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को जनपद चमोली के विकासखंड जोशीमठ के आपदा ग्रस्त क्षेत्र तथा विस्थापित पशुओं के राहत एवं बचाव हेतु विभाग द्वारा तैयार कराई जा रही पशुशालाओं का ग्राम- सुनील, राविग्राम, मारवाड़ी व सिंहधार मे स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय पशुपालकों से वार्ता की गई।
उपरोक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सचिव द्वारा उपरोक्त विषम परिस्थिति के सफल नियंत्रण हेतु डॉ अशोक कुमार- अपर निदेशक, पशुपालन विभाग, गढ़वाल मंडल, पौड़ी एवं डॉ प्रलयंकर नाथ – मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,चमोली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।