

देहरादून: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की कमान फिर एक बार प्रोफेसर ओपीएस नेगी को दी गई है। उन्हें फिर एक बार तीन साल के लिए कुलपति बनाया गया है। उनका पिछला कार्यकाल फरवरी में खत्म हो गया था। इसके बाद उनका कार्यकाल छह महीने बढ़ाया गया था। इस दौरान कुलपति पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। लगभग 250 आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन इनमें से एक भी योग्य उम्मीदवार न मिलने की स्थिती में ओपीएस नेगी को ही एक बार फिर से तीन साल के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल ले. जन. (रिटा) गुरमीत सिंह ने आदेश जारी किए हैं।