Dehradun
		
	
	
नगर प्रमुख के 2 नामांकन पत्र, अध्यक्ष के 32 नामांकन पत्र जांच में निरस्त

देहरादून, 02 जनवरी। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जांच (स्क्रुटनी) के अंतिम दिन नगर प्रमुख के 2 नामांकन पत्र, अध्यक्ष के 32 नामांकन पत्र तथा सभासद/सदस्य के 168 नामांकन पत्र जांच में निरस्त हुए। इस प्रकार 32 में से 20 नामांकन पत्र अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के तथा 12 नामांकन पत्र अध्यक्ष नगर पंचायत के जांच में निरस्त हुए। साथ ही 168 में से सभासद नगर निगम के 58, सदस्य नगर पालिका परिषद के 53, सदस्य नगर पंचायत के 57 नामांकन पत्र जांच में निरस्त हुए।
 
					


