केदारनाथ त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शान्ति के लिये रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

केदारनाथ
केदारनाथ त्रासदी में अपने प्राण गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शान्ति के लिये रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
आज दिनांक 17 जून 2023 को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कार्मिकों ने चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत के नेतृत्व में वर्ष 2013 की आपदा में असमय काल कवलित हुई हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी है।
वर्ष 2013 के दिनांक 16 जून 2013 की रात्रि एवं दिनांक 17 जून 2013 की प्रातःकाल आयी विनाशकारी आपदा में अनेकों लोग असमय ही काल के गाल में समा गये थे। इसमें हमारे पुलिस और आईआरबी के जवान भी असामयिक मृत्यु को प्राप्त हुए थे। आज भी 10 वर्ष पुराना दंश न जाने कई परिवार झेल रहे हैं, जिसका घाव आज तक भी उनके पास ज्यों का त्यों है। असामयिक काल के गाल में समाये सभी लोगों के लिये रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।