ChamoliJoshimathउत्तराखंडखबरेधर्म

गुरु भक्ति और संतों की कृपा से मिलती है मुक्ति: अमावष गिरी महाराज

 

गुरु भक्ति और संतों की कृपा से मिलती है मुक्ति: अमावष गिरी महारा
– शिवपुराण कथा में ज्योतिर्मठ से पहुंचे मुकुन्दानंद ब्रह्मचारी

मनुष्य जीवन को यदि सार्थक बनाना है तो गुरु की भक्ति और संतों की कृपा अर्जित करनी होगी जिस पर गुरु की कृपा हो जाए और संतों का आशीर्वाद हो जाए उसका जीवन निसंदेह सफल हो जाता है यह बात कथावाचक अमावस गिरी महाराज ने कहीं
चांदपुर पट्टी के ऐतिहासिक गांव नॉटी में आयोजित शिव महापुराण की कथा में भक्तों को कथा का सार सुनाते हुए कथावाचक अमावस गिरी जी महाराज ने कहा जीवन में गुरु की भक्ति का बहुत महत्व है गुरु की कृपा कब और कैसे हो जाती है यह शिष्य के श्रद्धा पर निर्भर करता है ऐसे ही संतों की कृपा भी कब और कैसे हो जाए यह भक्तों की भक्ति पर निर्भर करता है लेकिन पुराणों वर्णित यह बात सत्य है गुरु की भक्ति और संतों की कृपा जीवन को मुक्ति प्रदान करती है। भैलेश्वर महादेव शिवालय में अकाल गिरी के सानिध्य में आयोजित हो रहे शिव पुराण में ज्योतिर मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे ब्रह्मचारी मुकुंद आनंद ने कथा के दौरान प्रवचन में संन्यासी और संसारी के अंतर को समझते धर्म की विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने धर्म और उसको मानने वाले लोगों की मर्यादाओं का उदाहरण देकर समझाया। शिवपुराण कथा में धनराज गिरी महाराज , राजेंद्र गिरी महाराज, प्रकाश गिरी महाराज, प्रभु नाथ महाराज, बदरीकेदार मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता भुवन नौटियाल, पत्रकार प्रकाश डिमरी, सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी, प्रवीण नौटियाल, ग्राम प्रधान रीना नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य निधि चौहान, राजेंद्र सिंह रावत, अरुण मैठाणी, सुभाष नौटियाल, मदन रावत, हर्षवर्धन नौटियाल, कैलाश नौटियाल, सुभाष रावत, अमित नौटियाल, पवन रावत, अतुल नौटियाल ,राजेश चौहान, दिनेश कैलखुरा अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button