सीएम के आश्वासन के बाद छात्रसंघ चुनाव के लिए चल रहा धरना स्थगित
देहरादून। छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग के लिए छात्र संघर्ष समिति द्वारा दिया जा रहा धरना मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया।
आज यहां छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले सिद्धार्थ अग्रवाल छात्र संघ अध्यक्ष डीएवी पीजी कॉलेज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें डीएवी महासचिव सुमित कुमार डीबीएस छात्र संघ अध्यक्ष मगन नेगी व डीयू, एसजीआरआर, मालदेवता, डीबीएस एवं डीएवी के छात्र नेता सम्मिलित थे,छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड से भेंट वार्ता कर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र छात्रसंघ चुनाव कराए जाने का आश्वासन दिया गया, जिसका छात्र संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आज छात्र संघर्ष समिति द्वारा बैठक कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आश्वासन पर 25 अक्टूबर 2024 से चलाया जा रहा धरना छात्र हित में स्थगित किया जाता है एवं आगामी 10 दिन में यदि छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर शासन प्रशासन द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो छात्र संघर्ष समिति उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार एवं शासन प्रशासन की होगी। उक्त बैठक में डीएवी छात्र संघ महासचिव सुमित कुमार, डीबीएस छात्र संघ अध्यक्ष मगन नेगी, डीएवी छात्र संघ उपाध्यक्ष अनुज शाह, नवदीप राणा, राहुल जुयाल, बलबीर कुमार, ऋषभ मल्होत्रा, गोविंद रावत, ऋतिक नौटियाल, हरीश जोशी, मुकेश बसेड़ा, हर्ष राणा, पुलकित, विशाल, सौरभ पोखरियाल, सौरभ सेमवाल, मयंक रावत, स्वयं रावत, करण नेगी,सत्येंद्र, कुलदीप सिंह, प्रियांशु कोटनाला, कनिष्क आदि छात्र नेता मौजूद रहे।