

देहरादून: कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। कोरोना के मामले राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि छह मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में 114 सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 1113 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दो जिलों में 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून में 16 और हरिद्वार जिले में 2 संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि इस दौरान छह मरीज ठीक हुए हैं।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 114 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 80 मरीज हैं। प्रदेश की कोरोना की रिकवरी दर 96.09 प्रतिशत और संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है।