देहरादून
पिछले दिनों देशभर में चर्चाओं में अंकिता भंडारी हत्याकांड मैं अब कई दफन राज खुल सकते हैं अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य पॉलीग्राफ़ टेस्ट के लिए तैयार हो गया है हालांकि पुलिस के सवालों के साथ-साथ पुलकित आर्य ने अपने भी कुछ सवाल पॉलीग्राफ टेस्ट में जोड़ दिए है ऐसे में माना जा रहा है कि अब उस वीआईपी के नाम से भी पर्दा उठ सकता है
पुलकित आर्य के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला (सीएफएसएल) ने समय दे दिया है। पॉलीग्राफ टेस्ट एक फरवरी को शुरू होगा और तीन फरवरी तक तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहली को पुलकित मुकदमे के विवेचना अधिकारी के साथ सीएफएसएल दिल्ली में उपस्थित होगा।
अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम को उजागर करने के लिए पुलिस आरोपियों का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराना चाहती है। इसके लिए 12 दिसंबर को पुलिस ने अदालत में अर्जी लगाई थी। पहले तो दो आरोपियों ने नार्को टेस्ट के लिए सहमति दे दी थी
केंद्रीय फोरेंसिक लैब ने विवेचना अधिकारी को एक फरवरी को पुलकित को लेकर बुलाया है। यह टेस्ट तीन दिनों तक चलेगा। इसके बाद इसकी रिपोर्ट गोपनीय रूप से तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी। पुलकित से जो सवाल पूछे जाने हैं, उनकी लिस्ट विवेचना अधिकारी ने तैयार कर ली हैं। इन्हें टेस्ट के पहले ही विशेषज्ञों को मुहैया करा दिया जाएगा।