महिला की हत्या का जल्द खुलासा करने पर प्रेमनगर वासियों ने पुलिस कप्तान व उनकी टीम का जताया आभार
देहरादून-:
थाना प्रेमनगर अन्तर्गत एफ0आर0आई से रिटायर्ड मंजीत कौर(77) की बीती 12 अप्रैल को हुई हत्या का थाना प्रेमनगर पुलिस ने 5 दिनों के भीतर खुलासा करते हुए प्रेमनगर में ही रहने वाले हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह महिला से कर्जा लेने आया था लेकिन जब महिला ने कर्जा नहीं दिया तो उसने चाकू से वृद्ध महिला का गला रेत दिया था और चुपचाप चला गया था
पुलिस टीम द्वारा महिला के हत्या के खुलासे को किये गए अथक व सराहनीय प्रयासों के प्रति आभार जताने को आज प्रेमनगर वासियों द्वारा पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर से भेंट की गई।
प्रेमनगर के भाजपा दल,स्थानीय निवासियों व मृतका के परिजनों ने आज पुलिस कांफ्रेंस के बाद पुलिस कप्तान से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, सीओ सदर सहित प्रेमनगर पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि मृतका के कातिल को पकडने के क्रम में उनके द्वारा प्रेमनगर पुलिस टीम की अथक मेहनत देखी गयी,उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस को आज तक जो भी चैलेंज मिले है उनके द्वारा सफलतापूर्वक पूर्णतः किये गए है।प्रेमनगर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी ओर से प्रेमनगर थाने को सम्मानित किये जाने को पुलिस कप्तान को उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाने का अनुरोध किया।
इस मौके पर पुलिस कप्तान द्वारा प्रेमनगर वासियों का आभार ग्रहण करते हुए उनके सहयोग को ही पुलिस की सफलता का आधार बताया। पुलिस कप्तान ने कहा कि जनता ही पुलिस के हाथ- पैर है,जनता के सहयोग के बिना पुलिस कुछ भी नही है। उन्होंने मृतका की हत्या के खुलासे में स्थानीय निवासियों द्वारा हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी उक्त सहयोग की कामना की।
पुलिस कप्तान द्वारा उपस्थित लोगों से बातचीत के दौरान उन सभी को कुछ एक आध बातों का ख्याल रख उनके घर व पडोस में अपराध होने वाले अपराधो को रोकने में सहायक बनने को कहा। उन्होने अपील की कि वह सभी कोशिश करे कि अपने घरों में व बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कोई व्यक्ति अगर कही भी शहर से बाहर जाता है तो वह अपने घर का पता, अपना मोबाइल नंबर आदि लिखकर थाने में जरूर दे व अपने आसपास के लोगो को सूचित करके जाएं, जिससे पुलिस बल उक्त क्षेत्र में दिन में 2 बार राउंड अप कर सके । उन्होंने अपने आग्रह में उपस्थित लोगों को उनके क्षेत्रो में अकेले निवास कर रहे बुजुर्गों की सूचना भी थाने व चौकियों में देने को कहा जिससे पुलिस कर्मी उक्त क्षेत्र व घरों में नियमित तौर पर खबर लेते रहे व सुरक्षा पहरा बनाये रख सके। उक्त मौके पर उन्होंने स्थानीय निवासियों को ‘अपनी सुरक्षा अपने हाथ’ वाक्य पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध को घूमते,ठेली लगाते हुए,व्यक्ति को देखने पर टोकने को कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय ऐसे किसी व्यक्ति को देखने पर तुरंत उससे उसका आईडी कार्ड, पता आदि पूछे। जिससे संदिग्ध व गलत इरादे रखने वाला स्वयं डर के अपने कदम पीछे खींच लेगा।
उन्होंने स्थानीय निवासियों का वर्तमान में कॉलेज छात्रो द्वारा मनमानी व अनावश्यक रूप से देर रात सड़को पर घूमने,हड़दंग मचाने के विषय पर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए अपने आसपास के होस्टल,किराए के मकानों,फ्लैट आदि जिनमे कॉलेज के बच्चे रहते है उनकी खोज खबर लेंने को कहा। कमरा किराए पर देने के दौरान एतिहातन उनके माता पिता का नंबर लेने को कहा जिससे अगर उनका बच्चा अनावश्यक देर रात सड़को पर घूमते हुए,नशा व अन्य गतिविधियों में लिप्त हो तो जागरूक नागरिक बन उनके माता पिता को सूचित करने का अनुरोध किया।