उत्तराखंडक्राइमखबरेटेकट्रैवल

नए साल में पच्चास लाख, कीमत के 252 खोये मोबाइल फोन पुलिस ने लौटाए

देहरादून:

नये साल में देहरादून पुलिस का आमजन को तोहफा, रू0 50,50,000/- (पचास लाख, पचास हजार रू0) कीमत के 252 खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों के किया सुपुर्द।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा एसओजी ग्रामीण की टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन महोदया के निकट पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल/ एसओजी ग्रामीण की टीमों द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बिजनौर, दिल्ली, मेरठ आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 252 स्मार्ट मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50,50,000 (पचास लाख, पचास हजार रू0) है बरामद किये गये। जिन्हें आज दिनांक 02-01-2023 को उनके स्वामियों क्रमश:-  गौरव ठाकुर,  शिव प्रसाद नौटियाल,  अन्जु देवी,  आरती के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button