Dehradunक्राइमखबरेवीडियोहोम

अवैध खनन पर पुलिस का एक्शन 21 डम्फर किये सीज माफियाओं में मचा हड़कंप

देहरादून/ विकासनगर

 

खनन माफिया के द्वारा पुलिस पर हमला करने के बाद अब देहरादून पुलिस खनन माफियाओं को सबक सिखाने के मूड में आ गई है स्वयं एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर रात्रि निरीक्षण कर रहे हैं और अवैध खनन के खिलाफ थाना चौकी इंचार्ज  को सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है

देहरादून पुलिस की खनन व्यवसायियों पर बड़ी कार्रवाई
कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनो में अनियमितता पाये जाने पर 21 वाहनो को किया सीज

एसएसपी देहरादून  द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है, जिसके सम्बन्ध में एसएसपी द्वारा स्वयं भी रात्री में खनन से संबंधित थाना क्षेत्रो का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

उक्त आदेशों के क्रम में दिनांक 01.03.2023 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा रात्रि में अलग अलग टीम बनाकर वाहन चैकिंग अभियान चलाकर पाँवटा हिमाचल प्रदेश की तरफ से देहरादून की तरफ आ रहे ट्रक डम्पऱो को चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07CB 4114 डम्फर, UK07CA 3795 डम्फर, UK07CB 4112 डम्फर, UK07CA 4041, डम्फर UK07CA-6070, डम्फर, UK07CB 3711 डम्फर, UK07CB 0054 डम्फर, UK07CB 1574 डम्फर, UK07CA 4268 डम्फर, UK08CA 6970 डम्फर, UK07CA8410 डम्फर, UK07CB 7433 डम्फर, UK07CB 4131 डम्फर, UK 07 CB 2532 डम्फर , UK 07 CB 8764 डम्फर , UK 07 CA8257 डम्फर, UK 07 CB 9807 डम्फर , UK 07 CB 1857 डम्फर , UK 07 CA 7849 डम्फर, UK 07 CB 2986 डम्फर, मे खनन सामग्री परिवहन कि जा रही है वाहनो मे अनियमितता पाये जाने पर सीज किये गये । आगे भी लगातार चैकिंग की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button