Dehradun

पीएम मोदी ने दी उत्तराखंड को बड़ी सौगात

देहरादून, 09 नवंबर। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचे और राज्य को 8260 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 28,000 किसानों के खातों में फसल बीमा योजना के तहत 62 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की। कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां उन्होंने बच्चों से आत्मीय बातचीत की। प्रदर्शनी के दौरान एक नन्हीं बालिका ने उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया, जिसे स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने उसे आशीर्वाद दिया। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनाई एक सुंदर तस्वीर भेंट की। मुख्य समारोह में पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और ऊखीमठ स्थित भगवान केदारनाथ के शीतकालीन प्रवासस्थल की प्रतिकृति उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रजत जयंती समारोह के मंच से राज्य को करोड़ों की विकास योजनाओं का तोहफा दिया और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान पूरे देहरादून में उत्सव का माहौल दिखाई दिया। लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य और गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड “विकसित भारत” के निर्माण में एक मजबूत भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button