नेपाल में उत्पन्न हालात के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर

पिथौरागढ़। नेपाल राष्ट्र में उत्पन्न हिंसक परिस्थितियों को देखते हुए जनपद पिथौरागढ़ पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है।
चूँकि जनपद पिथौरागढ़ भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ा है, ऐसे में सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया गया है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के कुशल निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी तथा पुलिस उपाधीक्षक धारचूला के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में की जा रही प्रमुख कार्रवाई अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे थाने झूलाघाट, धारचुला, बलुवाकोट, जौलजीबी, अस्कोट, जाजरदेवल, गुंजी व पांगला क्षेत्र में पुलिस बल एवं SSB द्वारा संयुक्त गश्त एवं निगरानी। झूलापुलों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी। सीमा पार से आने-जाने वालों की कड़ी जांच व सत्यापन। संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर पैनी नजर।
नागरिकों से अपील :- सतर्क रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जनपद पिथौरागढ़ पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा हेतु संकल्पबद्ध है।



