Dehradunराजनीति

विकसित भारत के लिए मोदी को पीएम बनाना जरूरी: त्रिवेंद्र रावत

डोईवाला। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता से अपील की है की आने वाले समय में विश्व में भारत को तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर विकसित भारत के लिए वोट जरूर दें। आज डोईवाला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के प्रचार प्रसार में यह बात कही धामी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का महान और सम्मान बड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आहान किया कि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने वाली क्षमता केवल मोदी ही में है।


इससे पूर्व जनसभा में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि भारत में इस बार का मतदान महत्वपूर्ण है यह मतदान भारत को विकृत विकसित राष्ट्र बनाने के लिए है।नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की नींव रखी है ।
उस पर हम सबको मंजिल बनानी है सबका सपना यही है कि विकसित भारत की ओर हम सब आगे बढ़े ।
इससे पूर्व भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार, रूड़की कॉयर विश्वविद्यालय में छात्राओं व जनप्रतिनिधियों के साथ अलग अलग कार्यक्रमों मुलाकात की।भारत को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं इस समय यह टर्निंग प्वाइंट है।भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में बनाएगा। विकसित भारत के लिए सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास और सब का विश्वास इसी मंत्र के साथ हमको मोदी जी को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ाना है। यह मोदी युग है और विश्लेषकों का कहना है कि मोदी युग में अच्छे काम को कोई रोक नहीं सकता। इसलिए मोदी युग सच्चाई का युग है। यह निश्चित है कि मोदी को फिर से देश का नेतृत्व करने के लिए भारत की जनता जनार्दन मन बना चुकी है।विश्व भारत की ओर देख रहा है। रुड़की में हुए कार्यक्रम में त्रिवेंद्र रावत के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी कई ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानो में कार्यक्रम में भाग लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button