*डिमरी के संवैधानिक आयोग में सदस्य नियुक्त होने पर लोगों ने बताया चमोली का गौरव, सीएम का किया आभार प्रकट*

जन आगाज डेस्क
देहरादून / गोपेश्वर। संवैधानिक संस्था उत्तराखंड के विद्युत नियामक आयोग में प्रभात डिमरी को सदस्य बनाने पर सीमांत जनपद चमोली के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का आभार व्यक्त किया है। लोगों ने कहा कि डिमरी पूर्व से ही अपने सेवा काल में विलक्षण प्रतिभा के योग्य अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं। डिमरी इससे पूर्व नियामक आयोग में बतौर निदेशक के रूप में अपना योगदान दे रहे थे।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय ऊर्जा नीति 2003 के अनुरूप प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग काम करता है। आयोग का गठन विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत संवैधानिक संस्था के रूप में किया जाता है। मुख्य रूप से प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में उत्पादन, पारेषण एवं वितरण के कोऑर्डिनेशन व दिशा निर्देश में आयोग का अहम रोल रहता है। टैरिफ निर्धारण के साथ ही विद्युत उपभोक्ता हितों के संरक्षण विनियम बनाने एवं अनुश्रवण के लिए आयोग की मुख्य भूमिका होती है।
तीन सदस्यीय नियामक आयोग में अध्यक्ष के साथ एक विधिक वह एक तकनीकी सदस्य नियुक्त होते हैं। विद्युत क्षेत्र के लिए प्रदेश में संवैधानिक निकाय के रूप में महत्वपूर्ण आयोग में प्रभात डिमरी की नियुक्ति तकनीकी सदस्य के रूप में हुई है।
विद्युत क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार व विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रतिभाग़ करने वाले प्रभात डिमरी पाखी (चमोली) के सामान्य परिवार से आते हैं। डिमरी की प्रारंभिक शिक्षा 1 से 5 तक पाखी, 6 से 12 तक राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर और उसके बाद वैद्युत में बैचलर आफ इंजीनियरिंग गोरखपुर से करने के उपरांत एलएलवी वह विद्युत वितरण प्रबंधन में एडवांस कोर्स करने की योग्यता के साथ लंबे समय तक प्रयागराज, जीएमबीएन यू जे वी एन में एक कुशल अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पूर्व नियामक आयोग में बतौर निदेशक कार्यरत थे।
श्री बद्रीनाथ धाम से जुड़े हुए तमाम धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों में शामिल बद्रीनाथ के पूर्व धर्म अधिकारी जगदंबा प्रसाद सती,माना पंचायत के पीतांबर मोलफा ,बद्रीनाथ पुजारी समुदाय डिमरियों की शीर्ष पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, भगवती प्रसाद डिमरी, दिनेश डिमरी, एडवोकेट अशोक डिमरी आदि लोगों ने प्रभात डिमरी की नियुक्ति को सीमांत जनपद चमोली का गौरव बताते हुए सरकार का आभार प्रकट किया है।