चमोली: भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली आज प्रात: 9 बजे बामणी गांव स्थित भगवान श्री बदरीविशाल जी के जन्मस्थान लीला ढुंगी प्रस्थान हुई। जहां भगवान श्री नर- नारायण भगवान की पूजा-अर्चना के बाद अभिषेक संपन्न हुआ। नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी तथा आचार्यगणों ने भगवान नर- नारायण भगवान का अभिषेक किया।
इसके पश्चात श्री नर- नारायण जी की उत्सव डोली बामणी गांव के भ्रमण के पश्चात वापस श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में विराजमान हो गयी। इसी के साथ जयंती कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम में कोरोना बचाव मानको का पालन किया गया।
इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के प्रभारी अधिकारी/ उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील तिवारी,अपर धर्माधिकारी सत्य प्रसाद चमोला, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, लेखाकार भूपेंद्र रावत, प्रबंधक राजेंद्र सेमवाल, डोली प्रभारी अजीत भंडारी एवं दीपक सयाना, सत्येंद्र चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल, मंजेश भुजवाण, अमित डिमरी, देवेंन्द्र चौहान सहित महिला मंडल, बामणी एवं माणा , तीर्थ पुरोहित- हक- हकूकधारी मौजूद रहे।
•मीडिया प्रभारी
्