उत्तराखंड

उत्तराखंड में दो अलग-अलग हादसे…यहां खाई में गिरी कार, एक की मौत, लैंसडौन में कार दुर्घटना में छह घायल

अल्मोड़ा: रविवार को भी उत्तराखंड में हादसों का दौर जारी है। जहां दो अलग-अलग हादसों में किसी ने अपनी जान गवाई तो कोई बुरी तरह घायल हो गया। एक तरफ अल्‍मोड़ा में हुए हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ लैंसडौन में हुई दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं।

अल्‍मोड़ा में हुए पहले हादसे में चौखुटिया-द्वाराहाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूंगोली बसभीड़ा गांव के पास एक कार खाई में गिर गई। यह हादसा शनिवार की रात करीब 9:30 बजे हुआ, जिसमें कार चालक की मौत हो गई। बताया गया है कि चालक पास के ही गांव से बारात छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था कि इसी दौरान हादसा हो गया। घटना के वक्त कार चालक अकेला था। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नौगांव अखोडिया के मिरई गांव निवासी 45 वर्षीय दिनेश दुर्गापाल पुत्र शंकर दुर्गापाल ग्वाली गांव से बारात छोड़कर वाहन आर्टिका कार संख्या यूके 04 टीबी 1919 से घर वापस जा रहा था। इस दौरान घुंगोली के गांव के पास एकाएक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से नीचे करीब 40 मीटर खेल मैदान में जा गिरी। चालक दिनेश को रेस्क्यू कर पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा-गुमखाल के मध्य देवीखाल के समीप बोलरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक समेत छह सवार घायल हो गए। घायलों को बेस चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया है।बताया गया कि दिल्ली से सवारियां लेकर पाबौ की ओर जा रहा बोलरो वाहन रविवार सुबह करीब सात बजे देवीखाल के समीप खड्ड में गिर गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद गुमखाल व दुगड्डा से पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं।दुर्घटना में घायलों में प्रखंड पाबौ के अंतर्गत ग्राम खोलीधार वाहन चालक सते सिंह, पंकज सिंह, करण सिंह, ग्राम चौरासी नौठा निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी, उनकी पत्नी राजेश्वरी नेगी व सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button