

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया है। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। चंपावत में उपचुनाव के लिए 151 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। यहां बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद उपचुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे।
वहीं चंपावत में पुष्कर सिह धामी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनौती पेश करने वाले हैं। चंपावत सीट पर इससे पहले 15 फरवरी को मतदान हुए थे। वहीं आज यानी मंगलवार को सुबह सात बजे से दोबारा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं।