उत्तराखंडखबरे

बॉर्डर से बुरी खबर… उत्तराखंड का एक और बेटा हुआ शहीद

लालकुआं: बॉर्डर से बुरी खबर सामने आ रही है। लालकुआं वार्ड नंबर 2 गांधी नगर में निवासी धर्मेंद्र गंगवार का लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया है। वह भारतीय सेना में जेसीओ पद पर थे। धर्मेंद्र गंगवार का निधन हृदय गति रुकने की वजह से हुआ। उनकी शहादत की खबर के सामने आने के बाद पूरे लालकुआं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से रविवार को पंतनगर लाया जाएगा। जहां से लालकुआं उनके आवास में पहुंचेगा। उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

शहीद धमेंद्र का वर्ष 2003 मई में हल्द्वानी एएमई कोर सेंटर से भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। उनके पिता राम पाल गंगवार सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल से सेवानिवृत्त हैं। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र के दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ा 11 वर्षीय बेटा आर्यन कक्षा 5 में और छोटा 7 वर्षीय युग कक्षा दो में पढ़ता है। मृतक धर्मेंद्र गंगवार की धर्मपत्नी मीरा गंगवार का रो रो कर बुरा हाल हैं। वहीं पिता भी सदमें में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button