उत्तराखंडखबरे

इस स्वतंत्रता दिवस देहरादून में 3.43 लाख घरों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से अभी से ही तैयारियां तेज कर दी गई है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीडीओ की अगुवाई में समिति का गठन किया गया।

वहीं, डीएम सोनिका के निर्देश पर सीडीओ झरना कमठान ने विकास भवन में 13 अगस्त से आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा को लेकर बैठक करते हुए अफसरों से कहा कि कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने ग्राम्य विकास, महिला एवं बाल विकास, विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग आदि के अफसरों से कार्ययोजना की जानकारी ली।

सीडीओ ने कहा कि पर्याप्त संख्या में राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था करने के साथ ही लोगों को राष्ट्रीय पर्व के लिए अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। डीपीआरओ ने बताया कि जिले में फिलहाल 3.43 लाख निवासरत परिवारों की संख्या है। जिसके लिए राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था करनी है। आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा आम जनमानस में राष्ट्र के प्रति समर्पण, देशभक्ति एवं आस्था का भाव पैदा करने के लिए 13 अगस्त से हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा, जिसके तहत सभी घरों पर तिरंगा फहराया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button