
कानपुर
कल काशी से निकलकर परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज एकदिवसीय प्रवास पर कानपुर पहुँचे जहाँ भगवद्गक्तों द्वारा पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज का भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
भगवान बदरीविशाल के भक्त श्री अजीत अग्रवाल जी के आवास पर भव्य पादुकापूजन के अनन्तर श्री उपेन्द्र द्विवेदी जी के घर पधारे महाराज श्री इसके श्री अनूप अग्रवाल जी के आवास पर पादुकापूजन और रात्रि-विश्राम सम्पन्न हुआ ।
इस दौरान सभी स्थानों पर असंख्य गुरुभक्तोः ने आशीर्वाद प्रसाद प्राप्त किए । आज प्रातः श्रीशंकराचार्य मठ, दण्डी आश्रम का निरीक्षण और निर्देशन के बाद मेरठ के लिए प्रस्थान ।
इस सभी सुअवसर पर उपस्थित रहे सर्वश्री उदितानन्द ब्रह्मचारी जी, अरुण पुरी जी महाराज, भवानन्द ब्रह्मचारी जी महाराज, पनकी वाले महाराज, शेषनारायण त्रिवेदी आदि सब उपस्थित रहे ।