

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसे देखते हुए कोविड कर्फ्यू की जगह कोविड प्रतिबंध लागू किया गया है, जो अब अगले महीने की 20 तारीख तक लागू रहेगा। इससे पहले सरकार ने कोविड पाबंदी में कई तरह की रियायतें दी थी। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र या कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई थी। साथ ही बाजार खुलने के लिए समय सीमा भी हटा दी गई थी।