Dehradun

महामुनिराज ने दिया सात्विक भोजन करने का संदेश

देहरादून। परम पूज्य संस्कार प्रणेता 108 आचार्य सौरभ सागर महामुनिराज ने अपने आशीर्वचन में छात्र छात्राओं को अहिंसा के मार्ग पर चलने तथा सात्विक भोजन करने का संदेश दिया। परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आज श्री वर्णी जैन कॉलेज में विज्ञान प्रयोगशाला भवन का भूमि पूजन व सबमर्सिबल पंप का लोकार्पण किया गया। विद्यालय में प्रयोगशाला कक्षों का निर्माण अल्पसंख्यक आयोग के सौजन्य से कराया जा रहा हैं। इस अवसर पर आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरके जैन ने तथा आयोग के सचिव जेएस रावत ने छात्र छात्राओं को अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियों के बारे में बताया। विद्यालय के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के द्वारा समस्त दानदाताओं का भी आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से विद्यालय सबम्रसिबल पंप की व्यवस्था की गई। महामुनिराज ने अपने आशीर्वचन में छात्र छात्राओं को अहिंसा के मार्ग पर चलने तथा सात्विक भोजन करने का संदेश दिया। श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज के वच्चो के द्वारा मंगलाचरण एवं स्वागत गीत पर सुंदर व भव्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर शुभि गुप्ता, नरेश चंद जैन, मधु सचिन जैन व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button