देहरादून
उत्तराखंड में माफियाओं पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है इसी क्रम में आज गैंगस्टर माफिया अतीक अहमद के घर पर पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाया गया
आज कोतवाली नगर में दर्ज मु0अ0सं0-568/22 अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में गैंग के लीडर अतीक अहमद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत गैंग लीडर के तूंतोवाला मेहूवाला स्थित आवास का धवस्तीकरण किया गया कार्यवाही समय करीब 12.30 से शुरू की गई मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा
आपको बता दें कि देहरादून का मशहूर गैंगस्टर अतीक अहमद बहुत बड़ा भू माफिया है साथ ही उत्तराखंड के कई थानों में अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज था
1 महीने पहले देहरादून बसंत बिहार पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद को किया था गिरफ्तार
अतीक अहमद की संपत्तियों की पुलिस शुरू से कर रही थी जांच
शनिवार को देहरादून के तूतोवाला मेहुवाला स्थित आवास का चलाया गया बुलडोजर