देश में खादी उद्योग का व्यवसाय 400 प्रतिशत तक बड़ा
देहरादून। आज वार्ड संख्या 15 बूथ संख्या 80 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” के 112वें एपिसोड के कार्यक्रम को सुनने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छात्रों से चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन किया, लोकल फॉर वोकल की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में खादी उद्योग का व्यवसाय 400 प्रतिशत तक बढ़ चुका है, बाघों के संरक्षण का अभियान भी प्रभावी रहा और विश्व के 70 प्रतिशत बाघ भारत में हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सेल्फी के साथ हर घर तिरंगा की अपील की। उन्होंने ड्रग्स के बढ़ते चलन पर चिन्ता जाहिर करते हुए ड्रग्स को समाज के लिए अभिशाप बताया साथ ही ड्रग्स के खात्मे के लिए 1933 टोल फ्री नंबर भी जारी किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार, पूर्व निदेशक एनएचपीसी ऊर्जा मंत्रालय भगवत प्रसाद मकवाना, कार्यक्रम में वार्ड संख्या 15 के आरके सचदेवा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश राजौरिया, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मपाल घाघट, पूर्व महानगर मीडिया प्रभारी विनोद घाघट उपस्थित थे।