वेब सीरीज में छाई जौनसार बावर की संस्कृति
देहरादून। 11-11 वेब सीरीज जी 5 में रिलीज हो चुकी है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर उत्तराखंड कुमायूं के उमेश बिष्ट है तथा मुख्य भूमिका में उत्तराखंड के राघव जुयाल है। शायद यह पहली बार है कि किसी हिंदी वेब सीरीज में उत्तराखंड के जौनसारी ड्रेस (इसको जुडो या चोडना बोला जाता है) और जौनसारी गीत को दर्शाया गया है। जौनसारी पुरुष ड्रेस में जो कलाकार हैं ,वह फटेऊ गांव के हैं। इस वेब सीरीज को जनवरी, 2023 में ग्राम समाल्टा में फिल्माया गया था। उस समय चालदा महाराज का प्रवास समाल्टा में था। के.एस. चौहान के विशेष अनुरोध पर इसका फिल्मांकन समाल्टा में किया गया था। अनुरोध स्वीकार करने पर फिर के.एस. चौहान ने उनको जौनसारी ड्रेस उपलब्ध कराई। अपनी संस्कृति को इसी तरह बढ़ावा देने से इसकी पहचान बनने के साथ ही संस्कृति संरक्षित होती है। के.एस. चौहान ने बताया की एक मजेदार वाक्या हुआ उस समय। शूटिंग के दौरान फ़िल्म यूनिट के लगभग 150 लोग चालदा महाराज के भंडारे में खाना खाते थे और जो खाना वह लोग अपने यूनिट के लिए बनाते थे उसको गांव वालों को खिलाते थे। यह वेब सीरीज बहुत ही लाजवाब है।