पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार, दो की दर्दनाक मौत


पिथौरागढ़: उत्तराखंड में लगातार इन दिनों हादसों का दौर जारी है। शुक्रवार से हादसों का दौर शुरू हुआ था और सोमवार तक हादसो का दौर जारी हैं। जहां कुछ दिन पहले एक मैक्स दुर्घटना में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वही बीती रात पिथौरागढ़ में एक कार दुर्घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे का पता सोमवार सुबह लगा।
जानकारी के अनुसार झूलाघाट-जौलजीबी मार्ग पर एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है। हादसे का सुबह पता चलने पर अस्कोट और जौलजीबी थानों से पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शवाें को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झूलाघाट-जौलजीबी मार्ग पर देर रात किसी समय हुई दुर्घटना की भनक किसी को नहीं लगी। सुबह स्थानीय लोगों को जब हादसे के बारे में पता चला तो मामले की सूचना पुलिसकर्मियों को दी गई। मृतकों में सिमलखेत निवासी भुवन राम 46 वर्ष पुत्र श्याम राम और रणवा निवासी डंबर राम 45 वर्ष पुत्र शेर राम है। माना जा रहा कि दोनों जौलजीबी मेले से गाव लौट रहे थे। हादसे के बाद से देनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।