HaldwaniNanitaalउत्तराखंडक्राइमखबरेट्रैवलवीडियोहेल्थहोम

हल्द्वानी में पुलिस और एसओजी टीम ने भारी मात्रा में स्मैक की बरामद अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतनी है कीमत

नैनीताल हल्द्वानी 

 

 

 

हल्द्वानी में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुमाऊं मंडल में अब तक की सबसे भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। आईजी नीलेश आनंद भरणे और  ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 522 ग्राम स्मैक के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया तस्कर वीरेंद्र पाल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत 52 लाख से अधिक बताई जा रही है, इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी बरामद की है, अब पुलिस इस बड़े तस्कर के लोकल नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है, कुमाऊं मंडल में इतनी भारी मात्रा में स्मैक बरामद होने से जहां तस्करों की कमर टूटी है वहीं पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी मिली है। आईजी ने बताया कि नशे के खिलाफ नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button