Uttarkashiउत्तराखंडखबरेलाइफ़स्टाइलवीडियोहेल्थहोम

राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में अचानक रोते चिल्लाते छात्राएं होने लगी बेहोश 39 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत देखिए वीडियो

 

यदि भगवान है तो शैतान भी होता है यह बात सिद्ध करता यह वीडियो आप सभी को जरूर देखना चाहिए

राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के नए भवन में जाते ही अचानक छात्राएं एक के बाद एक बेहोश और चीखने चिल्लाने लगी

उत्तरकाशी जिले में धौंतरी उपतहसील के राजकीय इंटर कॉलेज कमद में एक सप्ताह बाद बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन यहां स्कूल के नए भवन में बैठते ही छात्राएं बेहोश होने लगीं। बुधवार को एक दो बच्चे ही बेहोश हो रहे थे। लेकिन आज स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की चिंता उस समय बढ़ गई। ज़ब  एक साथ कक्षा 10 बालिकाएं बेहोश हो गई।

शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्राओं को बाहर निकाला और मैदान में लाया तो वह चीखने चिल्लाने लगी। अभिभावक अब्बल सिंह राणा ने बताया की सभी बीमार छात्राओं को अभिभावक देव पश्वा के पास ले गए हैं। राणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर समाधान की मांग की है।

इससे पहले उत्तराखंड के चंपावत जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां चंपावत जिला मुख्यालय से 93 किमी दूर स्थित जीआईसी रमक में कुछ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी।

करीब 39 छात्राएं ऐसी हरकतें कर रही हैं। अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे थे, जबकि शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button