Dehradun

नुकसान का तुरंत चिन्हांकन कर राहत राशि वितरित करें : जिलाधिकारी

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में वर्तमान आपदा की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति, हुए नुकसान का आकलन और प्रभावित परिवारों तक त्वरित सहायता पहुँचाने पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल और सटीक सर्वेक्षण किया जाए और क्षतिग्रस्त मकान, कृषि भूमि, फसल, पशुधन, सड़क एवं अन्य सार्वजनिक संपत्तियों का सूचीकरण और चिन्हांकन प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हांकन के उपरांत पात्र प्रभावितों को बिना विलम्ब राहत राशि वितरित की जाए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क मार्गों को सुचारू बनाए रखना और प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त ढाँचों, संपत्तियों को शीघ्र ठीक करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हो। सभी विभाग आपसी समन्वय और तेजी के साथ कार्य करें, ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर राहत और सहायता मिल सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और अपेक्षा की कि अधिकारी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार अपनाएँ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री देवेन्द्र पटवाल, एस.एस.बी. व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button