Dehradunउत्तराखंडखबरे

कल पथराव में 15 पुलिसकर्मी घायल 13 प्रदर्शनकारियों की हुई गिरफ्तारी

देहरादून

कल दिनांक 09/02/23 को बेरोजगार संघ द्वारा अपनी कतिपय मांगों को लेकर राजपुर रोड गांधी पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल अराजक तत्वों द्वारा उपद्रवी कृत्य करते हुए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई तथा राजकीय व सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से उन पर काफी पथराव किया गया, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पथराव करने के उपरांत भीड़ द्वारा तितर-बितर होकर एश्ले हॉल चौक तक घंटाघर चौक पर जाम लगाते हुए सड़क को अवरुद्ध किया गया, जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उग्र प्रदर्शन में लगभग 3 से 4 हज़ार की संख्या में लोग शामिल थे, भीड़ को उत्तेजित कर उपद्रव करने वाले 13 मुख्य व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कुछ अन्य व्यक्तियों को पुलिस संरक्षण में रखा गया जिन्हे बाद मुचलका रिहा किया गया । उक्त घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा धारा चौकी मे उग्र प्रदर्शन करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध मु0अ0सँ0 – धारा -57/2023 धारा 307/332/352/147/ 186/ 341/188/427/34 भादवी व 3/4 लोक संपति हानि निवारण अधिनियम व
7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके अतिरिक्त हिंसक प्रदर्शन में शामिल अन्य अराजक तत्वों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों के द्वारा उग्र प्रदर्शन कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, उनके भविष्य में परीक्षाओ में बैठने के दौरान होने वाले पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में आज ही घटना का संज्ञान लिया जाएगा।

नाम पता गिरफ्तार:-

1- बॉबी पंवार पुत्र खजान सिंह r/o ग्राम दत्तरोटा लाखामंडल चकराता उम्र 25 वर्ष

2- राम कंडवाल पुत्र जनार्दन कंडवाल निवासी मानपुर थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल

3- संदीप पुत्र श्री राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सौली पोस्ट नौगांव थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी, उम्र 26 वर्ष

4- मुकेश सिंह पुत्र श्री बतादेव सिंह निवासी ग्राम जैदो पोस्ट बड़ड़ो थाना कलसी जिला देहरादून, उम्र 28 वर्ष

5- अनिल कुमार पुत्र श्री सूपाराम निवासी ग्राम कचटा पोस्ट कमाय थाना कालसी जिला देहरादून, उम्र 26 वर्ष

6- अमन चौहान पुत्र श्री बलबीर सिंह चौहान निवासी ग्राम मोरी पोस्ट टीकोची थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष

7- शुभम सिंह नेगी पुत्र ज्ञानचंद निवासी बीरपुर जिला उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष

8- लुसून टोड़रिया पुत्र स्वर्गीय श्री राजन टोडरिया निवासी ग्राम सोड पो0 कड़वालसू थाना बहाबाजार पौड़ी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष

9- हरि ओम भट्ट पुत्र श्री केएस भट्ट निवासी ग्राम भट्टू थाना टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष

10- मोहन कैंथोला पुत्र श्री हुकुम सिंह कैंथोला निवासी डुमरी निवास नियर पिक्चर पैलेस मसूरी देहरादून उम्र 35 वर्ष

11- रमेश तोमर पुत्र श्री रामचंद्र निवासी ग्राम कवाखेड़ा पोस्ट कंडोली देहरादून

12- नितिन दत्त पुत्र स्वर्गीय श्री सुरेशानंद निवासी मसूरी देहरादून 35 वर्ष

13- अमित पवार पुत्र राजेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम दत्तरोटा पोस्ट लाखामंडल चकराता देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button