उत्तराखंडखबरेराजनीतिहेल्थ

स्वास्थ्य मंत्री को सोशल मीडिया में मिली शिकायत…तो अचानक औचक निरीक्षण पर पहुंचे अस्पताल

पौड़ी: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत तीन दिवसीय क्षेत्र भ्रमण पर है। इस दौरान उनके कई जगह क्षेत्र भर में कार्यक्रम लगे हुए थे लेकिन आज जिला चिकित्सालय पौड़ी का अचानक से उनके द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तो अस्पताल मैं डॉक्टर और कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने आपातकालीन सेवा कक्ष, डिजिटल एक्स रे रूम, सी.टी स्कैन, औषधि वितरण केन्द्र, जनरल ओपीडी, नवजात शिशु वार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण वार्डों का निरीक्षण किया। 

आपको बता दें काफी समय से सोशल मीडिया में आए दिन अस्पताल की शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंच रही थी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज पौड़ी स्थित जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल आये मरीजों व तीमारदारों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। डा0 रावत ने अस्पताल में निर्माणाधीन डायलिसिस केन्द्र की प्रगति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि डायलिसिस केन्द्र के बन जाने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा तथा उन्हें डायलिसिस के लिए बड़े शहरों में नही जाना पडे़गा।

इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने पाबौ में निर्माणाधीन छात्रावास भवन व खेल स्टेडियम में कार्यो का जायजा लिया। उन्होनें किये जा रहे कार्यो को गुणवत्ता के साथ  करने के निर्देश दिये।  स्वास्थ्य मंत्री  ने कहा कि किये जा रहे कार्यो से छात्रों को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेगें। इसके अलावा उन्होंने पैठाणी में निर्माणाधीन टैक्सी पार्किग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टैक्सी पार्किग बन जाने से पैठाणी में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। कहा कि श्रीनगर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, सड़को के निर्माण में तेजी आने से लोग गांवों में ही स्वरोजगार को अपना कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button