Dehradun
कांवड़ के रंगों से सराबोर हुआ हरिद्वार

हरिद्वार। हरिद्वार के एसएसपी ने शांति और सद्भाव के साथ मेला संपन्न कराने पर जोर दिया।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चंडी चौक से भ्रमण करते हुए सिंहद्वार, जटवाड़ा पुल, बहादराबाद ने पटरी का भ्रमण किया गया। जो शिव भक्त कांवड़ पटरी मार्ग से जल लेकर प्रस्थान कर रहे थे, उनमें पुष्प वर्षा एवं उन्हें फल आदि वस्तुएं वितरित किए गए तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि आप सच्चे शिव भक्त हैं जो शांतिपूर्वक नियमानुसार जल लेकर अपने गंतव्य हेतु जा रहे हैं
हरिद्वार पुलिस आपका स्वागत करती है आपकी मनोकामना भोले शिव शंकर अवश्य पूर्ण करेंगे। जिस पर शिवभक्त काफी प्रसन्न हुए उन्होंने हरिद्वार पुलिस की इस पहल की सरहाना करते हुए जय जयकार के नारे लगाते हुए खुशी खुशी अपने गंतव्य को प्रस्थान किया गया।