Chamoliउत्तराखंडखबरेहेल्थहोम

डिम्मर गांव के नजदीक सीमा पर कूड़ा डंपिंग यार्ड का ग्रामीणों ने किया विरोध एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चमोली

 

प्रकाश चंद्र डिमरी

कर्णप्रयाग।नैनीसैण-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के ग्राम पंचायत डिम्मर की सीमा पर मोलाणी तोक मे नगर पालिका कर्णप्रयाग की ओर से बनाए जा रहे कूड़ा डंपिंग यार्ड मे दर्जनों हरे पेड़ों को काटने का मामला प्रकाश मे आया है।

बुधवार को ग्राम प्रधान डिम्मर राखी डिमरी, ग्राम प्रधान नाकोट संजू डिमरी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश निराला, उप प्रधान डिम्मर संतोष डिमरी आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि नगर पालिका कर्णप्रयाग ने बिना ग्राम पंचायत की स्वीकृति के अवैध रुप से पंचायत के मोलाणी गदेरे मे कूड़ा डंपिग यार्ड के निर्माण के नाम पर दर्जनों हरे पेड़ों को कटवा दिया है। कहा कि जहां पर कूड़ा डंपिंग यार्ड का निर्माण कार्य प्रस्तावित है कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटर मार्ग से मात्र पांच मीटर की दूरी पर है। कहा कि जल्द निर्माण कार्य को रोका नहीं गया तो संपूर्ण कपीरी क्षेत्र की जनता को वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों मे कपीरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजैंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान शैलैंद्र डिमरी, गोवर्धन प्रसाद, बुद्धि बल्लभ डिमरी आदि थे।

 

नंदप्रयाग रैंज के वन क्षेत्राधिकारी बीएस परमार ने बताया कि ग्राम पंचायत डिम्मर के मोलाणी गदेरे मे नगर पालिका कर्णप्रयाग मे कार्यरत ठेकेदार की ओर से बिना वन विभाग की स्वीकृति के कचनार, रोहिणी और गैंथी के 16 हरे पेड़ों को अनधिकृत रुप से काट दिया है। ठेकेदार के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
नगर पालिका कर्णप्रयाग के अधिशासी अधिकारी गुरुदीप आर्य ने बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति पर कर्णप्रयाग- नैनीसैण मोटर मार्ग के मोलाणी गदेरे मे कूड़ा निस्तारण कैंद्र की निविदा स्वीकृत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button