Dehradun

18 अक्टूबर से होगा गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव का आयोजन

देहरादून, 23 अगस्त। वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून द्वारा तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली सांस्कृतिक महोत्सव 2024 का आयोजन 18 – 20 अक्टूबर को महेंद्र ग्राउंड, (जसवंत मैदान) गढ़ी कैंट देहरादून में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह जानकारी वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक बैठक में दी गई। जिसमें वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने अपने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हम गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव 2024 का आयोजन 18 – 20 अक्टूबर को करने जा रहे हैं। इस आयोजन में पिछले साल से बेहतर तैयारी की जा रही है एवं उत्तराखंड के लोगों को हर वर्ष की भांति इस साल भी गढ़वाली, कुमाऊनी एवं नेपाली संस्कृति की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। वहीं यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स झुला लगाए जाएंगे जहां पर देहरादून के लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं एवं त्योहारों की खरीदारी भी कर सकते हैं। बैठक में वीर गोर्खा कल्याण समिति के संरक्षक मेघ बहादुर थापा, समिति के अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तामाङ, विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव देविन शाही,सह सचिव श्रीमती आशु थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन सोनु गुरूगं, श्रीमती सोना शाही, एनबी थापा, बुद्धेश राई, यामु राना, श्रीमती कर्मिता थापा, मीन गुरगं, बबिता गुरंग, जोती राना, तुला राना और महंत हेमराज उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button