देहरादून
ड्रग के विरुद्ध रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 500,000/- रू0 (पांच लाख) कीमत की एक किलो चरस के साथ पैडलर गिरफ्तार, पूर्व में सपेरा बस्ती में की गई कार्रवाई से मिले थे महत्वपूर्ण सुराग, मर्चेंट नेवी से चोट लगने से हुआ था बाहर, वर्तमान में टूरिस्ट गाइड बनकर कर रहा था काम, दोस्त ने रायपुर पुलिस के डर से साथ आने को किया था मना, ड्रग्स परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को किया सीज़
ड्रग्स फ्री देवभूमी की परि कल्पना को साकार करने हेतु जनपद देहरादून में मादक पदार्थों के सेवन/तस्करी एवं अवैध व्यापार पर रोकथाम के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिये श्रीमान पुलिस उप महानिरिक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्धारा सभी थाना प्रभारीयों को उनके क्षेत्र में नशा करने वालों व नशा बेचने वालों का डाटा तैयार करने एंव नशा करने वालों की प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो बार कांउसलिंग करने व नशा बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है ।
जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रायपुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले व नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर लगातार डाटा तैयार किया जा रहा है एंव नशा करने वालों की सप्ताह में दो बार काउसलिंग की जा रही है। पूर्व में सपेरा बस्ती में थाना रायपुर पुलिस द्वारा सत्यापन की कार्रवाई की गई थी। कार्यवाही के दौरान सरपंच व उसकी पत्नी को 7.5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था ।सत्यापन की कार्यवाही से पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी।
रायपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के परिणाम स्वरूप थानाध्यक्ष रायपुर को मिली महत्वपूर्ण जानकारियों के चलते सूचना मिली कि एक मुख्य पैडलर सहारनपुर से चरस लेकर रायपुर क्षेत्र में डिलीवरी के लिए पहुंच रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये एक पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्धारा सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 28/05/2023 को अभियुक्त *आदर्श कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री अश्विनी कुमार निवासी 88 अहीर मंडी हाथीबड़कला जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष* को एक किलो चरस के साथ रायपुर रोड गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणो से गहनता से पूछताछ कर कई जानकारीयां प्राप्त की गयी है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
*पूछताछ का विवरण -* पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 2017 तक मैं करौवली अकॉर्डशिप मैनेजमेंट कंपनी मुंबई में मर्चेंट नेवी में था जिसमें मैं चोट लगने की वजह से बाहर हो गया था उसके बाद मैंने खुद की ट्रैवलिंग गाइड की कंपनी zeel adventure खोली जिसमें मैं पर्यटक को ऋषिकेश, उत्तरकाशी टैक्सी उपलब्ध कराकर कमीशन एजेंट के रूप में कार्य करता हूं ।टूरिस्ट गाइड के रूप में कार्य करते हुए गलत संगति पर पढ़कर मैं नशा का आदि हो गया जिसकी पूर्ति के लिए पहले मैं थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस का नशा लिया करता था इसी बीच मेरी एक लड़की से दोस्ती हो गई और मेरे खर्चे बढ़ने लगे। खर्चे और नशे की पूर्ति के लिए मैंने ड्रग्स को बेचना शुरू कर दिया जिससे मेरी नशे की पूर्ति हो जा रही थी और थोड़े बहुत खर्चा निकल जा रहे थे। धीरे-धीरे मेरा लालच बढ़ता चला गया और मैं अधिक मात्रा में नशे का कारोबार करने लगा इसी के चलते दिनांक 28.05. 23 को मैं मिर्जापुर सहारनपुर गया जहां से मैंने 1 किलो चरस खरीदी और उसे बेचने के लिए रायपुर क्षेत्र मैं आया था मैंने अपने साथ एक दोस्त को भी साथ में चलने को कहा था लेकिन उसने रायपुर का नाम सुनकर पुलिस के डर से आने को मना कर दिया फिर मैं अकेले अपनी स्कूटी में चरस लेकर रायपुर पहुंचा जहां पर पुलिस ने मुझे दबोच लिया मैं अपने दोस्त की बात मान लेता तो पकड़ा नहीं जाता।
*गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- *आदर्श कुमार पुत्र स्वर्गीय अश्विनी कुमार निवासी 88 अहीर मंडी हाथीबड़कला जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष*
*बरामदगी :-*
01- एक किलो चरस
(अन्तर्राष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपये )
Uk07 डीजे 3074 स्कूटी