देहरादून
कल शाम देहरादून के त्यूणी में 2 मंजिला इमारत में अग्निकांड की घटना के बाद आज सुबह से ही क्षेत्रवासियों ने रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था ग्रामीणों का आरोप है कि कल शाम अग्निकांड में फायर कर्मियों की लापरवाही से इस अग्निकांड पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके पश्चात एसएसपी देहरादून ने फायर नोडल समेत चार फायर कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है वहीं जिलाधिकारी देहरादून के द्वारा नायाब तहसीलदार को भी इस घटना के पश्चात सस्पेंड कर दिया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक बच्चों के परिजनों को दो ₹200000 की मुआवजा देने की घोषणा की है वही डीजीपी अशोक कुमार ने डीआईजी फायर निवेदिता कुकरेती को इस पूरे मामले की जांच 3 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है वही कार्रवाई के बाद तब जाकर ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम को खोला गया है फिलहाल एसएसपी के अनुसार क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।