Dehradunउत्तराखंडखबरेट्रैवलपॉलिटिकलहोम

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले को लेकर बुलाई आज सर्वदलीय बैठक

देहरादून

 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज देहरादून के एक निजी होटल में सर्वदलीय बैठक बुलाई  जिसमें  तमाम विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे  इस दौरान हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया हरीश रावत ने साफ कहा कि ये आजादी का है अमृतकाल

विपक्ष की आवाज, सत्ता के कानों में विष घोलती है। यदि विपक्ष करे कोई सवाल तो फिर या तो जेल, या तुम्हारी संसद सदस्यता समाप्त। धन्य हैं! आजादी के अमृतकाल में आप विपक्ष विहीन भारत बनाना चाहते हैं।

  1. हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि  राहुल गांधी जी की लोकसभा की सदस्यता को समाप्त करने लिये जो हड़बड़ी सरकार ने दिखाई है उससे साफ है कि केंद्र सरकार लोकसभा में राहुल गांधी जी की उपस्थिति से घबराई हुई है
    उनके अनुसार तमाम विपक्ष  के नेताओं को एकजुट होना होगा  वरना  आज राहुल गाँधी निशाने पर है कल कोई और होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button