Chamoli

अग्निशमन अधिकारी ने चलाया आग जागरूकता अभियान

गोपेश्वर। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने रोली ग्वाड और घिंघराण में आग जागरूकता अभियान चलाया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, गोपेश्वर, द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राम रोली ग्वाड एवं घिंघराण क्षेत्र में एक विशेष जनजागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को आग लगने के कारणों, इसके खतरों और आग से बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। अग्निशमन विभाग की टीम ने इन गांवों में घूम-घूम कर लोगों से सीधा संवाद किया। उन्हें बताया गया कि अक्सर किन कारणों से घरों या जंगलों में आग लग सकती है, जैसे कि लापरवाही से बीड़ी-सिगरेट फेंकना, सूखे पत्तों को जलाना, बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होना या चूल्हे व गैस सिलेंडर का असुरक्षित इस्तेमाल। फायर कर्मियों ने आग लगने की स्थिति में तुरंत क्या कदम उठाने चाहिए, इसकी भी जानकारी दी। इसमें सबसे पहले आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को देना, घर के बिजली के कनेक्शन को बंद करना, यदि संभव हो तो शुरुआती स्तर पर पानी, रेत या कंबल जैसी चीजों से आग बुझाने का प्रयास करना और सुरक्षित स्थान पर चले जाना शामिल था। ग्रामीणों को खासकर जंगल की आग से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि गर्मियों के मौसम में या शुष्क परिस्थितियों में जंगल में छोटी सी चिंगारी भी विकराल रूप ले सकती है, जिससे पूरे क्षेत्र को भारी नुकसान हो सकता है। उन्हें सलाह दी गई कि वे वन क्षेत्र के पास सूखी घास-पत्ते इकट्ठा न होने दें और जंगल में आग जलाने से बचें। स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग के इस प्रयास की सराहना की और जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखाई। उन्होंने अधिकारियों से सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को आग के खतरे के प्रति जागरूक किया जा सके और जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बताई गई सावधानियों का गंभीरता से पालन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button