दानवीर डॉ० महिंद्र शर्मा हुए भारत गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित
नई दिल्ली ।
देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में धार्मिक कार्यों के साथ मानवीय कार्यों के लिए खुले मन से दान व सेवा करने के लिए उद्योगपति दानवीर डॉ० महिंद्र शर्मा को नई दिल्ली में भारत गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ० शर्मा हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले उद्योगपति हैं। डा० शर्मा नई दिल्ली के इस्कॉन मंदिर के नवीनीकरण पुनरुद्धार समिति के वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रहे हैं। इसके अलावा डॉ० शर्मा वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के साथ श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी हैं। बीते साल भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख हिमालय में स्थित श्री केदारनाथ में भेंट चढ़ावे की गिनती में पारदर्शिता लाने के लिए डॉ० शर्मा द्वारा ग्लास हाउस का निर्माण बतौर एक दानी के रूप में किया गया। इसके अलावा बीते कुछ वर्ष पूर्व डॉ० शर्मा ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को रजत जड़ित करने का कार्य भी किया था। इसके अलावा वैष्णो देवी समेत हिमाचल स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में शुमार भगवती चिंतपूर्णी, ज्वाला देवी आदि प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में निर्माण व सेवा कार्य के लिए डॉ० शर्मा दान पुण्य करते रहते हैं। अध्यात्म के साथ ही मानवीय सेवा के लिए भी डॉक्टर शर्मा पीछे नहीं रहते हैं अस्पतालों में गरीब लोगों के उपचार व गरीब परिवारों को यथासंभव मदद करने में डॉ शर्मा हमेशा प्रथम पंक्ति में दिखाई देते हैं यही वजह है की डॉक्टर शर्मा मैसूर में एड्स पीड़ित स्ट्रीट चिल्ड्रंस के इलाज के लिए आशा किरण अस्पताल को नियमित रूप से आर्थिक सहायता देने का काम करते रहते हैं। तमाम सामाजिक संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ० शर्मा द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के जन कल्याण के कार्यों की प्रशंसा की है।