Dehradun

वाहन चालक पर जान लेवा हमले की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून, 03 जनवरी। वाहन चालक पर जान लेवा हमले की घटना का दून पुलिस ने खुलासा करते हुये घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने 03 विधि विवादित किशोरों को भी संरक्षण में लिया हैं। अभियुक्तो द्वारा लूट के इरादे से 02 वाहन चालकों को रोककर हमला किया था। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल के डण्डे, खुखरी, नकली पिस्टल व स्विफ्ट वाहन बरामद हुआ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक कुमार पुत्र स्व. रामानन्द वर्मा निवासी 98/1 भण्डारी बाग देहरादून ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 31 दिसंबर की रात्रि में वह अपने साथियों के साथ टीएचडीसी टिहरी से अपने वाहन सं. यूके-07-एफएस-5292 से देहरादून आ रहे थे, थानो रोड से पहले जंगल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हॉकी-डंडो से उन पर हमला करते हुए उनकी गाडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 109 (1) व 324(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंजीत सिंह राठौर पुत्र राजीव राठौर लक्कड़घाट, खदरी खडकमाफ, श्यामपुर ऋषिकेश, जिला देहरादून उत्तराखंड द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि वह 31 दिसंबर की देर रात्री एयरपोर्ट के पास थानो रोड से जा रहे थे, तभी उक्त स्थान पर स्विफ्ट कार में सवार कुछ अज्ञात लडकों द्वारा उनके साथ अकारण ही गाली-गलौच कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी कार संख्या यूके-06-जेड-6333 मे भी तोड फोड की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर तत्काल मुकदमा अपराध सख्या-03/2026 धारा 351(2)/352/324(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत उनके अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा रायपुर- थानो- ऋषिकेश रोड पर लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा मैन्युअल सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर विगत दिवस चैकिंग के दौरान रायपुर स्टेडियम मार्ग से उपरोक्त घटनाओं में शामिल पारस पुत्र स्व. दीपक निवासी नंद कॉलोनी नत्थूवाला रायपुर देहरादून उम्र- 20 वर्ष, साहिल राणा पुत्र इद्रजीत सिंह राणा निवासी पदम निवास घोड़ा फैक्ट्री रोड बालावाला रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष, प्रियांशू राणा पुत्र अब्बल सिंह राणा निवासी सोड़ा सरोली रायपुर देहरादून, उम्र19 वर्ष, अमन उर्फ एमी पुत्र देवेन्द्र सिंह बुटोला निवासी कृष्ण विहार, गुजरोवाली, रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व 03 अन्य विधि-विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या यूके-07-एएन-6270 बरामद की गई, जिसकी तलाशी लेने पर वाहन से 03 अदद बेसबॉल डंडे, 02 खुंखरी, 01 नकली पिस्टल, 01 रिफ्लेक्टर पिलर बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 109(1)/324(4)/126(2)/352/351(2), 3(5) बीएनएस एवं धारा 4/25/28 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी है। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा 31 जनवरी की देर रात्री लूट के इरादे से उक्त वाहनों को रूकवाकर वाहन चालकों के साथ मारपीट व वाहनों में तोडफोड की गई थी, परन्तु दोनो वाहन चालकों द्वारा मौके से अपने वाहनों को भगा देने के कारण वह अपनी योजना में सफल नही हो पाये। अभियुक्तों से पूछताछ में घटनाओं में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों धीरज व सागर के नाम भी प्रकाश में आये, जिनके द्वारा अपनी ZEN गाडी से घटनाओं के दौरान घटनास्थल के आगे-पीछे रहते हुए पुलिस व आने जाने वाले लोगो के मूवमेंट पर नजर रखी जाती थी। उक्त दोनो अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button