आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाती दून पुलिस

देहरादून, 04 दिसंबर। दून पुलिस आमजन को सुरक्षा का अहसास दिला रहीं हैं। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पूरे जनपद में दून पुलिस द्वारा लगातार आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। सुबह से ही पूरे जनपद में संदिग्धों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया हैं। सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया गया। पुलिस टीमो द्वारा नगर व देहात क्षेत्र में सभी सीमावर्ती चैक पोस्टों, आन्तरिक मार्गों पर आने जाने वाले निजी, सार्वजनिक वाहनों की आकस्मिक चैकिंग करी। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा लगभग 05 हज़ार व्यक्तियों व 2600 से अधिक वाहनों को चैक किया गया। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित दस्तावेज चैक किये गये। संदिग्धों की तलाश के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा नियमित चेकिंग के अतिरिक्त समय समय पर अलग-अलग स्थानों पर वृह्द स्तर पर आकस्मिक चेकिंग के निर्देश दिए हैं।
आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संदिग्धों की तलाश हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की तलाश हेतु नियमित चेकिंग के अतिरिक्त समय- समय पर अलग- अलग स्थानों पर वृहद स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में आज प्रातः से ही जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा भीड-भाड वाले स्थानों तथा अन्य संवेदनशील, महत्वपूर्ण स्थानों पर आकस्मिक रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जनपद के सभी सीमावर्ती चैक पोस्टों, आन्तरिक मार्गो पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगभग 2607 वाहनों की सघन चैकिंग करते हुए 4924 व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही गयी। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।



