जिलाधिकारी के पद को ठुकरा कर इस्तीफा देने चले थे यह आईएएस अधिकारी कैबिनेट मंत्री और गढ़वाल कमिश्नर के मनाने के बाद रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी का चार्ज लेने पहुंचे आज

देहरादून
कल पूरे दिन भर उत्तराखंड के एक आईएएस अधिकारी के इस्तीफे की खबर खूब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी
जिलाधिकारी टिहरी सौरव गहरवार का तबादला जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग कर दिया गया था जिससे नाराज होकर आईएएस अधिकारी सौरभ गहरवार कोप भवन में चले गए थे और अपने किसी भी उच्च अधिकारियों के फोन तक रिसीव नहीं कर रहे थे जिसके बाद गढ़वाल कमिश्नर के मनाने के बावजूद भी वह नहीं मान रहे थे
फिर सरकार के कैबिनेट मंत्री को उन्हें मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके फलस्वरूप देर शाम तक वह उन्हें मनाने में कामयाब हो गए
रुद्रप्रयाग के नव नियुक्त जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने रुद्रप्रयाग जिले के 27वें जिलाधिकारी के रूप में आज अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सरल, सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना, उनकी प्राथमिकता में शामिल है।