Dehradun

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

देहरादून। आज देहरादून में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और लंबित परियोजनाओं पर चर्चा और कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न विकास कार्यों जैसे सड़क निर्माण और मरमत कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, बाल शिक्षा और कौशल विकास, कृषि और जल संसाधन प्रबंधन एवं अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
भारत सरकार के आदेशानुसार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक एक महत्वपूर्ण मंच है जहां विभागों के बीच समन्वय स्थापित करके, विकास कार्यों को गति देने और जन समस्याओं का समाधान करने, जनहित में निर्णय लेने और कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाते है।
बैठक में विधायकगण सविता कपूर, उमेश शर्मा काऊ, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर, बृजभूषण गैरोला, जिला अधिकारी सवीन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक शाह जी, एडीएम जय किशन जी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button